goalkeeper Savita Punia

  • सविता पूनिया होंगी ऑस्ट्रेलिया दौरे में 20 सदस्यीय महिला हॉकी टीम की कप्तान

    नई दिल्ली। हॉकी इंडिया (Hockey India) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड (Adelaide ) में 18 मई से शुरू होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए सोमवार को 20 सदस्यीय राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम (National women hockey team) की घोषणा की। भारतीय टीम अपने इस दौरे में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी दो मैच खेलेगी। यह दौरा हांगझू एशियाई खेलों की तैयारियों के सिलसिले में किया जा रहा है। गोलकीपर सविता पूनिया (goalkeeper Savita Punia) को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि दीप ग्रेस एक्का टीम की उपकप्तान होंगी। बिछु देवी खारीबम टीम में शामिल दूसरी गोलकीपर हैं।...