Govind Ram Meghwal

  • पीपल्दा में डूब क्षेत्र में आने वाले ग्रामिणों को भूमि के पट्टे का आवंटन तीन माह में: मेघवाल

    जयपुर। राजस्थान के आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविन्द राम मेघवाल (Govind Ram Meghwal) ने मंगलवार को विधानसभा (Assembly) में आश्वस्त किया कि पीपल्दा विधानसभा (Pipalda Assembly) क्षेत्र में डूब क्षेत्र में आने वाले गांवों को अन्यत्र बसाने के लिए तीन महीने में भूमि का आवंटन कर दिया जाएगा। श्री मेघवाल ने प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि नदियों में उफान के कारण नुकसान उठाने वाले निवासियों को देय मुआवजे से वंचित रहे निवासियों को भी शीघ्र भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला कलक्टर द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।...