चेल्सी ने पॉटर को टीम के पहले कोच के पद से हटाया
लंदन। चेल्सी (Chelsea) ने रविवार रात अपने घर में एस्टन विला (Aston Villa) से मिली 2-0 की हार के बाद कोच ग्राहम पॉटर (Graham Potter) को बर्खास्त कर दिया, इस दौरान स्टैमफोर्ड ब्रिज (Stamford Bridge) पर प्रशंसकों ने गाना गाया। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस हार के बाद चेल्सी (Chelsea) प्रीमियर लीग (Premier League) में 11वें स्थान पर है, जिसके पास अगले सत्र में यूरोप के लिए क्वालीफाई करने की बहुत कम संभावना है। पॉटर 8 सितंबर को ब्राइटन से चेल्सी पहुंचे और पांच साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए, लेकिन अपने 22 लीग गेम में से सिर्फ...