मियामी ओपन: दिमित्रोव का खिताबी मुकाबला सिनर से
मियामी। ग्रिगोर दिमित्रोव (Grigor Dimitrov) ने मियामी ओपन में कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz) को अपसेट करने वाला अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए अलेक्जेंडर ज्वेरेव को शुक्रवार को 6-4, 6-7(4), 6-4 से हराया और शीर्ष-5 खिलाड़ी इतालवी जानिक सिनर के साथ फाइनल में प्रवेश किया। Grigor Dimitrov इस जीत के साथ, बुल्गारियाई दिमित्रोव अपने तीसरे एटीपी मास्टर्स (ATP Masters) 1000 इवेंट और मियामी में अपने पहले फ़ाइनल में पहुंच गए हैं। परिणाम ने दिमित्रोव को एटीपी लाइव रैंकिंग में 9वें स्थान पर पहुंचा दिया है , जिससे नवंबर 2018 के बाद पहली बार एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 10 में उनकी...