जीएसटी के आंकड़े जारी करने में घबराहट
वस्तु व सेवा कर का जून का आंकड़ा सरकार ने आधिकारिक रूप से नहीं जारी किया। सूत्रों के हवाले से यह आंकड़ा सामने आया और बताया गया कि जून में सरकार ने जीएसटी के मद में एक लाख 74 हजार करोड़ रुपए की वसूली की है। इससे पहले वित्त मंत्रालय की ओर से आधिकारिक रूप से आंकड़ा जारी होता था और हर महीने की एक तारीख को गाजे बाजे के साथ बताया जाता था कि पिछले महीने में जीएसटी की कितनी वसूली है, वह महीने दर महीने के आधार पर कितने फीसदी और साल दर साल के आधार पर कितने...