तेलंगाना में बीआरएस विधायक के परिसरों पर ईडी की छापेमारी
हैदराबाद। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक गुदेम महिपाल रेड्डी (Gudem Mahipal Reddy) और उनके भाई से जुड़े परिसरों पर छापे मारे। ईडी अधिकारियों ने तेलंगाना की पतनचेरू विधानसभा सीट (Patancheru Assembly Seat) से विधायक महिपाल रेड्डी और उनके भाई जी. मधुसूदन रेड्डी के घरों और दफ्तरों की तलाशी ली। छापेमारी सुबह पांच बजे सभी स्थानों पर एक साथ शुरू हुई। पुलिस ने इस साल मार्च में मधुसूदन रेड्डी को गिरफ्तार किया था। उन पर संगारेड्डी जिले के पतनचेरू मंडल स्थित लकदरम गांव में अवैध एवं अतिरिक्त खनन के आरोप लगाये गये थे। मंडल...