गुजरात में भीषण बारिश से बिगड़े हालात
अहमदाबाद। गुजरात में पिछले कई दिनों से भीषण बारिश हो रही है, जिससे कई जिलों में हालात बेकाबू हो गए हैं। राज्य के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बाढ़ के हालात हैं। जरूरी चीजों की आपूर्ति ठप्प है। लोग घरों में बंद हैं और खाने पीने की चीजों की किल्लत हो गई है। अनेक शहरों में ट्रेन सेवाएं बंद हो गई हैं। हवाई सेवा भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। बुधवार देर शाम की खबर के मुताबिक राज्य के 13 जिलों में पिछले 24 घंटे में दो सौ मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है। राज्य के 18 जिलों...