शादी का घोड़ा कौन और रेस का घोड़ा कौन?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात में जब यह कहा कि जैसे अयोध्या में भाजपा को हराया है वैसे ही गुजरात में भी हराएंगे तो उन्होंने एक रुपक भी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के सामने रखा। उन्होंने कहा कि घोड़े दो तरह के होते हैं। एक जो शादी में इस्तेमाल होते हैं और दूसरे रेस वाले घोड़े। राहुल ने आगे कहा कि गुजरात में कांग्रेस ने शादी वाले घोड़ों को रेस में लगा दिया और रेस वाले घोड़ों को शादी में लगा दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पिछला चुनाव यानी 2022 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने गुजरात में ठीक...