संवैधानिक मर्यादाओं में दायित्व निभाऊंगा: कटारिया
जयपुर। असम के मनोनीत राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने सोमवार को कहा कि वह अपने नए दायित्वों का निर्वहन संवैधानिक मर्यादाओं में रहते हुए करेंगे। कटारिया ने राजस्थान विधानसभा में उन्हें नए पद पर नियुक्त किए जाने पर बधाई दिए जाने के बाद यह बात कही। विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है और सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरु होते ही विधानसभा अध्यक्ष (Assembly Speaker) डॉ सीपी जोशी (Dr CP Joshi) ने नेता प्रतिपक्ष कटारिया को असम का राज्यपाल नियुक्त किए जाने की सूचना सदन को दी। जोशी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, 'विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद...