Gulshan Grover

  • ‘ब्रेकिंग बैड’ के हिंदी वर्जन में नजर आएंगे गुलशन ग्रोवर

    Gulshan Grover :- बॉलीवुड के ओरिजनल 'बैड मैन' एक्टर गुलशन ग्रोवर ने 'ब्रेकिंग बैड' के हिंदी रीमेक में एक्टिंग करने की अपनी इच्छा के बारे में खुलासा किया और बताया कि आखिरकार वह इसका हिस्सा कैसे बने। यह विंस गिलिगन द्वारा निर्मित क्राइम ड्रामा है। यह शो एंटीहीरो, पावर और इंटीग्रिटी के थीम्स पर केंद्रित है। 'ब्रेकिंग बैड- हिंदी' के एक स्पेशल प्रोमो में गुलशन हेक्टर सलामांका के किरदार में नजर आएंगे। हेक्टर का किरदार मार्क मार्गोलिस ने निभाया था। यह किरदार जुआरेज कार्टेल का एक पूर्व हाई-रैंकिंग मेंबर है, जो अब स्ट्रोक के कारण चलने या बोलने में असमर्थ...