Gurukul Kangri University

  • अमित शाह पहुंचे हरिद्वार, विद्या मातर्ंड की उपाधि से होंगे सम्मानित

    हरिद्वार। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) गुरुवार को अपने एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हरिद्वार पहुंचे। यहां अमित शाह के आज तीन बड़े कार्यक्रम हैं। वो गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय (Gurukul Kangri University) के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। ये गुरुकुल कांगड़ी विवि का 113वां दीक्षांत समारोह है। दीक्षांत समारोह में उन्हें विद्या मातर्ंड की उपाधि दी जाएगी। साथ ही पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth) में यूनिवर्सिटी (University) का उद्घाटन भी करेंगे। गुरुकुल कांगड़ी विवि के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि विवि के 113वें दीक्षांत समारोह में 8 वर्षों के करीब 1800 छात्र-छात्राओं को स्नातक, परास्नातक, पीजी डिप्मोला, पीएचडी...