Gyanesh Bharti

  • एमसीडी का बजट विशेष अधिकारी कर सकते हैं पारित

    नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) (एमसीडी) (MCD) का महापौर अब तक नहीं चुने जाने के बीच निगम का 2023-2024 का बजट ( budget) इसके विशेष अधिकारी (special officer) द्वारा पारित किया जा सकता है। यह जानकारी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को दी। सूत्रों के मुताबिक, बजट कवायद को पूरा करने में एक हफ्ते का ही समय बचा है और अगर निगम के विशेष अधिकारी द्वारा बजट पारित किया जाता है तो यह एमसीडी के इतिहास में ‘अप्रत्याशित घटनाक्रम’ होगा, क्योंकि परंपरागत रूप से बजट को सदन पारित करता है। गौरतलब है कि एमसीडी सदन अब तक तीन बार...