तृणमूल कांग्रेस का ट्विटर हैंडल हैक, लोगो और पिक्चर बदली
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) का आधिकारिक ट्विटर हैंडल हैक (Twitter Handle Hack) कर लिया गया है। इसकी तस्वीर और लोगो को बदल दिया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ'ब्रायन (Derek O'Brien) ने घटनाक्रम की पुष्टि की और दावा किया कि हैंडल को उसके ओरिजिनल फॉर्मेट में वापस लाने के लिए ट्विटर अधिकारियों के साथ बातचीत की जा रही है। हैक किए गए हैंडल का नाम बदलकर 'युग लैब्स (Yug Labs)' कर दिया गया है और ओरिजिनल पार्टी लोगो को 'वाई' और 'एल' अक्षरों के संयोजन वाली एक प्रतीकात्मक तस्वीर से बदल दिया गया है। ...