Haj Committee

  • ’कौसर जहां’ बनीं दिल्ली हज कमेटी की चेयरमैन, भाजपा मार गई बाजी

    नई दिल्ली | Kausar Jahan Haj Committee Chairman: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। गुरुवार को कौसर जहां को दिल्ली स्टेट हज कमेटी को नया चेयरमैन चुना गया है। कौसर जहां का ताल्लुक भारतीय जनता पार्टी से है और ऐसे में उनका चुना जाना ’आप’ के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। गौतम गम्भीर और मोहम्मद साद ने भी दिया था वोट दिल्ली स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन के लिए हुए चुनाव में गौतम गम्भीर और मोहम्मद साद ने भी कौसर जहां को वोट दिया था। दिल्ली सचिवालय में हुए...