हज यात्रा के दौरान 98 भारतीयों की मौत हुई
नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि मक्का में सालाना तीर्थयात्रा हज के दौरान 98 भारतीयों की मौत हुई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पिछले साल हज की पूरी अवधि में भारत के कुल 187 लोगों की मौत हुई थी। उन्होंने कहा, ‘इस साल 1,75,000 भारतीय तीर्थयात्री हज के लिए मक्का गए हैं। हज की अवधि 9 मई से 22 जुलाई तक है। इस साल अब तक 98 लोगों की मौत हो जाने की सूचना है। जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘मौतें प्राकृतिक कारणों, पुरानी बीमारियों और बुढ़ापे के कारण हुई...