भगोड़ा अमृतपाल सिंह का चाचा पंजाब में गिरफ्तार
चंडीगढ़। फरार स्वयंभू कट्टरपंथी सिख उपदेशक और 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के चाचा हरजीत सिंह (Harjeet Singh) और एक अन्य को पंजाब के शाहकोट इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) स्वप्न शर्मा ने सोमवार को यह जानकारी दी। उधर, पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने तीसरे दिन भी सोमवार को 'भगोड़े अमृतपाल सिंह के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखी। पुलिस ने अमृतपाल के सहयोगियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। अवैध हथियार मामले में उसके और उसके सहयोगियों के खिलाफ एक नई प्राथमिकी दर्ज की गई है।...