महिलाओं को ही ज्यादा चटपटा-तीखा खाने की क्रेविंग होती है…जानें वजह
Spicy Food Craving: मानसून का मौसम चल रहा है . इस मौसम में खाने की क्रेविंग ज्यादा होती है. कभी तीखा-चटपटा तो कभी बारिश होने पर कुछ गर्मा-गर्म खाने का मन करता है. अगर आप एक होममेकर है तो आपका बनाने का और खाने का दोनों का ही मन करता होगा. और एक महिला होकर तो और भी ज्यादा खाने और खिलाने का मन होता होगा. और जब खाने-खजाने की बात हो भारतीय व्यंजन का नाम ना आए यह तो हो ही नहीं सकता. और ऐसे में आज कुछ तीखा या मसालेदार खाने का मन कर रहा है. आपके मन...