दिल्ली में नाबालिग की चाकू मारकर हत्या, 5 गिरफ्तार
New Delhi News :- दिल्ली में कुछ लोगों के एक समूह ने 19 वर्षीय एक नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात 9:17 बजे हमले के संबंध में दो पीसीआर कॉल प्राप्त हुईं। इसके बाद एक पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। बाद में घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। और, दूसरे का इलाज चल रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, मृतक की पहचान भोपुरा निवासी हर्षित...