हरियाणा में कांग्रेस-आप साथ लड़ेंगे
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तालमेल हो सकता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गठबंधन का प्रस्ताव दिया है। इसके लिए राहुल ने चार नेताओं की एक कमेटी बनाई है, जो गठबंधन के फायदे और नुकसान का आकलन करेगी और इस बारे में बात करेगी। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने भी राहुल के इस कदम का स्वागत किया और कहा कि उसका भी मकसद भाजपा को हराना है। हालांकि साथ ही आप ने यह भी कह दिया है कि गठबंधन के बारे में फैसला अरविंद...