नूंह के कलेक्टर, एसपी का तबादला
गुरुग्राम। हरियाणा के नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद जिला के कलेक्टर और एसपी दोनों को वहां से हटा दिया गया है। हरियाणा सरकार ने पहले एसपी को हटाया और उसके कुछ घंटे बाद ही कलेक्टर को भी हटा दिया। गौरतलब है कि 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान नूंह में बड़ी सांप्रदायिक हिंसा हुई थी, जिसकी आग बाद में गुरुग्राम तक पहुंच गई थी। इस हिंसा में सात लोगों की मौत हुई है। दंगे के बाद कई इलाकों में अब भी धारा 144 लगी है और इंटरनेट पर पाबंदी है। बहरहाल, हरियाणा सरकार ने नूंह के कलेक्टर...