Heart Disease Risk

  • प्रकृति के साथ समय बिताने से हृदय रोग का खतरा कम हो सकता है

    नई दिल्ली। एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि प्रकृति के साथ बिताए गए समय से हृदय रोग (Heart Disease) और मधुमेह (Diabetes) के खतरे से जुड़ी सूजन के स्तर को कम करने में मदद मिल सकती है। ब्रेन, बिहेवियर एंड इम्युनिटी जर्नल में प्रकाशित नया अध्ययन सूजन (Inflammation) पर केंद्रित है। हालांकि पिछले शोध ने प्राकृतिक दुनिया के संपर्क को केवल बेहतर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य (Physical Health) से जोड़ा था। अध्ययन से पता चला है कि प्रकृति के बार-बार संपर्क में आने से तीन अलग-अलग इंडीकेटर्स (संकेतक) को लाभ पहुंचता है। Heart Disease Risk इसमें इंटरल्यूकिन-6 (आईएल -6),...