Heart Failure

  • मोटापे के कारण बढ़ रहे हार्ट फेलियर के मामले

    नई दिल्ली। आम तौर पर माना जाता है कि दिल का दौरा पड़ने की प्रमुख वजह उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure) है। लेकिन अब एक शोध में सामने आया है कि मोटापा (Obesity) ज्यादा होने और मधुमेह के कारण दिल के दौरे के मामले पिछले 20 साल में तेजी से बढ़े हैं। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने हार्ट फेलियर विद प्रिजर्व्ड इंजेक्शन फ्रैक्शन (HFPEF) के मरीजों पर मोटापे के असर का अध्ययन किया है। एचएफपीईएफ ऐसी स्थिति है जिसमें हृदय सामान्य रूप से रिलैक्स नहीं करता है, वह खून की समुचित मात्रा होल्ड नहीं कर पाता।  दुनिया भर में हार्ट फेलियर (Heart...