Heavy Floods

  • सूडान में बारिश और बाढ़ से 68 लोगों की मौत

    खार्तूम। सूडान के गृह मंत्री खलील पाशा सायरीन (Khalil Pasha Sirin) ने कहा है कि जून से अब तक देश के कई हिस्सों में हुई बारिश और बाढ़ के कारण कुल 68 लोगों की मौत हो गई है। गृह मंत्री ने सोमवार को एक बयान में कहा, "बाढ़ और बारिश के कारण विभिन्न कारणों से मरने वालों की संख्या 68 तक पहुंच गई है, जिसमें घरों का ढहना और लोगों का डूबना शामिल है। इसमें 130 लोगों के घायल होने की खबर है। मंत्री के हवाले से बताया इस घटना में 4,000 से अधिक घर पूरी तरह से तबाह हो...