hema committee report

  • मलयालम फिल्म उद्योग का सच ही सबकी सचाई

    केरल की राजनीति और समाज में इन दिनों उबाल आया हुआ है। मलयालम फिल्म उद्योग में महिला कलाकारों के यौन शोषण या कार्यस्थल पर होने वाले बरताव को लेकर आई हेमा कमेटी की रिपोर्ट से राज्य में भूचाल आया है। इस रिपोर्ट से सिर्फ फिल्म उद्योग में ही उथलपुथल नहीं मची है, बल्कि राज्य की राजनीति और सामाजिक व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। हेमा रिपोर्ट से सबके चेहरे बेनकाब हो रहे हैं। महिला अधिकारों का चैम्पियन बनने वाली कम्युनिस्ट पार्टियों का भी असली चेहरा दिख रहा है तो कांग्रेस पार्टी भी बेनकाब हुई है। बड़े बड़े सुपरस्टार भी अपने कारनामों...