Hemant Soren Bail

  • हेमंत सोरेन की जमानत सही

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत देने के झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली ईडी की याचिका को सोमवार को खारिज कर दिया। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने न्यायालय के इस फैसले का स्वागत किया। उन्होंने रांची में पत्रकारों से बात करते हुए कानून के शासन को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। और कहा कि उन्हें झूठे बहाने से जेल भेजा गया, जिसका उद्देश्य उनकी और उनके परिवार की प्रतिष्ठा को धूमिल करना था। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसे कैद किया गया, जैसे...