Henley Passport Index 2023

  • भारत का पासपोर्ट 80वें नंबर पर

    नई दिल्ली। भारत के पासपोर्ट की रैंकिंग में सात स्थान का सुधार हुआ है। इस साल के लिए जारी रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट 80वें स्थान पर पहुंच गया है, जो पिछले साल 87वें स्थान पर था। इस साल की रैंकिंग में सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे पावरफुल पासपोर्ट बन गया है। सिंगापुर के नागरिक पहले से वीजा लिए बगैर 192 देशों में यात्रा कर सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय संस्था हेनली एंड पार्टनर्स ने 2023 के लिए हेनली पासपोर्ट इंडेक्स जारी किया है। इस साल की रैंकिंग में भारत 80वें स्थान पर जा पहुंचा है। पिछले साल भारत का स्थान 87वां...