संसद में क्या मौतों को मिलेगी श्रद्धांजलि?
tribute to the deaths : आजाद भारत के इतिहास में सर्वाधिक गमी का वक्त कौन सा है? अपना मानना है कोविड-19 महामारी में अप्रैल-मई 2021 के दो महीने। इस अवधि में भारत में इतनी लावारिस मौतें हुईं कि पूरी दुनिया हिली। श्मशानों-कब्रिस्तानों की फोटो, ऑक्सीजन की कमी से फड़फड़ाते और मरते हुए भारतीय। भारत में वह हुआ और दुनिया ने उसे जैसे जाना, वैसा इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। इतने भारतीय मारे गए, इतने करोड़ लोग संक्रमित-बीमारी में बरबाद और घायल हुए कि 19 जुलाई को जब संसद भवन में जन प्रतिनिधि सांसद इकठ्ठे होंगे तो हर के दिल-दिमाग...