शिक्षण संस्थाएं खोले, सही समय!
open schools colleges : पुरानी कहावत है कि किसी भी काम को शुरू करने का सबसे सही समय आज का होता है। सो, अगर कहा जाए कि कोरोना वायरस की महामारी की वजह से बंद पड़े शिक्षण संस्थानों को खोलने का सही समय क्या होगा तो उसका जवाब है कि आज! केंद्र और राज्य सरकारों को प्राथमिकता के आधार पर स्कूल, कॉलेज, शोध व तकनीकी शिक्षा देने वाले संस्थान और कोचिंग इंस्टीच्यूट आदि को खोलने की पहल करनी चाहिए। शिक्षा से जुड़े तमाम हितधारकों के बीच आम सहमति बना कर शिक्षण संस्थानों को जितनी जल्दी हो उतनी जल्दी खोलने का...