12000 किलोमीटर राजमार्ग निर्माण का लक्ष्य
नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) (एमओआरटीएच-MORTH) को भरोसा है कि चालू वित्त वर्ष में 12,000 किलोमीटर के राजमार्ग निर्माण का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। मंत्रालय की सचिव अलका उपाध्याय ने रविवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण की गति तेज हो गई है। उपाध्याय ने आगे कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) (एनएचएआई-NHAI) ने दूसरे चरण में अवसंरचना निवेश ट्रस्ट (इनविट) के जरिये लगभग 2,850 करोड़ रुपये पहले ही हासिल कर लिए हैं और तीसरा चरण उन्नत स्थिति में है, जिसके तहत चालू...