Hindocha Nita Vishnubhai

  • चीनी युवक भारतीय महिला से मारपीट का दोषी करार

    Indian woman assaulted :- सिंगापुर में चीनी मूल के एक युवक को कोविड-19 महामारी के दौरान कार्यालय की तरफ जा रही एक भारतीय महिला को ठीक तरीके से मास्क न पहनने पर अपशब्द कहने और उसके साथ मारपीट करने के मामले में मंगलवार को दोषी करार दिया गया। 32 वर्षीय वोंग जिंग फोंग ने मई 2021 में चो चू कांग में नॉर्थवेल परिसर के पास 57 साल की हिंडोचा नीता विष्णुबाई के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया था। 'द स्ट्रेट टाइम्स’ अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक, वोंग को आगामी 31 जुलाई को सजा सुनाई जा सकती है। सुनवाई के...