दुश्मन खड़ा करना है और उससे लड़ना है
यदि भारतीय जनता पार्टी की चुनावी रणनीति को गौर से देखें, जो कि सोशल मीडिया में उसके आईटी सेल से जुड़े लोगों और समर्थकों की पोस्ट से मालूम होती है, तो लगेगा कि भारत का सबसे बड़ा सामरिक या बाहरी शत्रु चीन नहीं बल्कि पाकिस्तान है। वही अंतरिक या घरेलू शत्रु गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि नहीं, बल्कि मुसलमान है। तभी सीमा पर हमेशा घुस कर मारने की धमकी पाकिस्तान को दी जाती है और देश में मुसलमान को ठीक करने का नैरेटिव बनाया जाता है। यह कोई आज की रणनीति नहीं है। एक सदी से ज्यादा समय बीत गए, जब...