Hindustani classical musicians

  • देधिया म्युज़िक फाउन्डेशन ने युवा सर सरताज 2024 की घोषणा!

    मुंबई | ज़ायकस के सीईओ आतिश देधिया द्वारा स्थापित गैर-लाभ संगठन देधिया म्युज़िक फाउन्डेशन ने युवा सर सरताज 2024 की घोषणा की है। अपनी तरह की अनूठी यह टैलेंंट हंट हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान करेगी। इसका उद्देश्य उभरते हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीतकारों को उचित मार्गदर्शन तथा विकास के लिए मंच प्रदान करना और उन्हें पहचान देना है। भारतीय शास्त्रीय संगीत में जाने-माने नाम श्रीमती कौशिकी चक्रवर्ती, श्री राहुल देशपाण्डे और श्री संजीव अभयंकर जजों के पैनल में शामिल होंगे। युवा सर सरताज हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीतकारों को एक्सपोज़र प्रदान करने के साथ-साथ अपना कौशल दर्शाने का मौका भी...