कैलिफोर्निया में तूफान से 13 की मौत
सैन फ्रांसिस्को। हाल ही में आए ऐतिहासिक तूफान (Historic Storm) के कारण दक्षिणी कैलिफोर्निया (Southern California) में बर्फ में दबकर 13 लोगों की मौत हो गई है। सैन बर्नार्डिनो काउंटी कोरोनर के कार्यालय के हवाले से बताया कि 26 फरवरी से 8 मार्च तक पहाड़ों में 13 लोगों की मौत हुई। बर्फीले तूफानों ने क्षेत्र को तबाह कर दिया। कोरोनर ने अब तक केवल एक मौत की पुष्टि की है, जबकि आठ अन्य मौतों की जांच की जा रही है। बचाव कार्यों में भाग लेने वाले एक स्वयंसेवक मेगन वाजक्वेज (Megan Vazquez) ने स्थानीय केटीएलए (KTLA) समाचार चैनल को बताया,...