Hollywood actress
हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन आने वाले समय में उपन्यास ‘प्रिटी थिंग्स’ के रूपांतरण में नजर आएंगी।
बर्लिन। साल 1992 में आई हिट फिल्म ‘बेसिक इंस्टिंक्ट’ में हॉलीवुड अभिनेत्री शेरोन स्टोन के पैर पर पैर रखकर बैठने का एक खास अंदाज था और हाल ही में उन्होंने फिल्म के इसी एक दृश्य को रीक्रिएट किया। रिपोर्ट के मुताबिक, बर्लिन में जीक्यू अवॉर्डस के मंच पर 61 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने इस चर्चित दृश्य को रीक्रिएट किया। इस दौरान दर्शकों में उनके 19 वर्षीय बेटे भी मौजूद थे। शेरोन को इस समारोह में वोमेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर शेरोन ने एक ब्लैक कलर का चमकदार ड्रेस पहन रखा था। वह मंच पर गईं और वहां रखी कुर्सी पर बैठीं और इसके बाद उन्होंने अपनी बात रखीं। इसी दौरान शेरोन ने फिल्म में मौजूद अपने बैठने के एक दृश्य को रीक्रिएट किया जिसमें उनके साथ माइकल डगलस भी थे।
मुंबई। हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के रिश्ते की चर्चा जोर पकड़ रही है। इस आशय की रिपोर्ट की मानें तो सलमान के प्राइवेट जेट में दोनों दुनियाभर में घूम रहे हैं। इतना ही नहीं, सऊदी राजकुमार ने कथित तौर पर लिंडसे को उपहार में लिपटे हुए क्रेडिट कार्ड भी दिए हैं। लिंडसे के पिता माइकल लोहान ने हालांकि इन चर्चाओं का खंडन किया है और दावा किया कि उनका संबंध प्लैटोनिक और सम्मानजनक है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि उनकी बेटी सलमान से मध्य पूर्व में शरणार्थियों की मदद के काम के सिलसिले में सलमान से मिली थी। पेजसिक्स डॉट कॉम से बात करते हुए उन्होंने कहा, वे सिर्फ दोस्त हैं। लिंडसे के मध्य पूर्व में बहुत सारे शक्तिशाली दोस्त हैं। लिंडसे मोहम्मद बिन सलमान से मिली, क्योंकि वह मध्य पूर्व में काम कर रही थी। वह इस क्षेत्र के लोगों, विशेष रूप से शरणार्थियों की मदद करने के लिए काम कर रही है। लिंडसे ने सीरिया में जो अच्छा काम किया है, उसके बारे में कोई नहीं लिखता है। वे सिर्फ बुरी चीजें सुनना चाहते हैं। उसका सलमान के साथ एक प्लैटोनिक व सम्मानजनक संबंध है, इससे ज्यादा कुछ नहीं।… Continue reading क्या लिंडसे लोहान और सऊदी क्राउन प्रिंस के बीच कोई रिश्ता है?