honeymoon couple

  • लगभग एक महीने बाद ही pragnant है सोनाक्षी सिन्हा! पोल्का डोट ड्रेस से बढ़ा शक

    sanakshi sinha pregnant: सानाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी के बंधन में बंध गए थे. उसके बाद newly married couple अपनी शादी को enjoy कर रहे है. हाल ही में couple अपने ने हनीमून की तस्वीरें भी शेयर की थी. सानाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी में सिर्फ कपल की फैमिली और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. शादी के बाद से दोनों की तस्वीरें और वीडियोज लगतार वायरल हो रहे हैं. (sanakshi sinha pregnant) हाल में सोनाक्षी और जहीर का एक नया वीडियो सामने आया है. इसमें सोनाक्षी को देखने के बाद से लोग उनकी प्रेग्नेंसी के...