Honor 200 5G series

  • Honor 200 5G सीरीज भारत में लॉन्च, 100W की चार्जिंग के साथ 50MP का सेल्फी कैमरा

    लखनऊ। Honor ने भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए आज ऑनर 200 सीरीज़ लॉन्च की। इस सीरीज़ में ऑनर 200 प्रो 5जी और ऑनर 200 5जी हैं, जो पॉवर और क्रिएटिविटी के दायरे बढ़ाकर ग्राहकों को अत्याधुनिक एआई पॉवर्ड पोर्ट्रेट क्षमताएं, आकर्षक डिस्प्ले, मजबूत हार्डवेयर परफॉर्मेंस, और इन्ट्यूटिव यूज़र केंद्रित एआई अनुभव प्रदान करेंगे। ऑनर 200 प्रो 5जी दो रंग ओशन स्यान और ब्लैक में 57 हजार 999 रुपये में 20 जुलाई से अमेजन और नजदीकी स्टोर में मिलेंगे। 20 और 23 जुलाई को यह स्मार्टफोन खरीदने वाले सभी ग्राहकों को 8000 रुपये की तत्काल छूट मिलेगी। इसके...