कॉमेडी-हॉरर धारा का नया पड़ाव
मैडॉक फिल्म्स की कॉमेडी-हॉरर फिल्मों की खास बात यह है कि इसमें भूत-प्रेत-चुड़ैल इत्यादि को लेकर पश्चिम की कोई नकल नहीं की जा रही, बल्कि अपने ही देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रचलित दंतकथाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है।... लोगों को ‘स्त्री-2’ में मज़ा आ रहा है। किसी से पूछिए कि उसे यह फिल्म हॉरर की वजह से पसंद आई या कॉमेडी की वजह से, तो वह बता नहीं पाएगा, क्योंकि हॉरर और कॉमेडी दोनों इस तरह गुंथे हुए हैं। यह फिल्म बताती है कि डर में भी कितनी कशिश है, और उसमें भी कितनी कॉमेडी संभव है। अब...