Houston City

  • टेक्सस में तूफान से गिरा मकान, 2 की मौत 7 घायल

    ह्यूस्टन। अमेरिका (America) में टेक्सस के कोनरो में तूफान (Storm) के दौरान एक निमार्णाधीन मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कोनरो सहायक अग्निशमन प्रमुख माइक लेगौडेस जूनियर (Mike Legoudes Junior) के हवाले से मंगलवार शाम को बताया कि घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई। सात घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं है। लेगौडेस ने कहा कि जो घर ढह गया, वह निर्माण के प्रारंभिक चरण में था। ये भी पढ़ें- http://मप्र में कांग्रेस आक्रामक रुख अपनाने के मूड में उन्होंने कहा, ऐसा...