लाल सागर में हूती ने फिर किया हमला, तेल टैंकर क्षतिग्रस्त
सना। यमन के सशस्त्र हूती समूह ने लाल सागर में पनामा ध्वज वाले "ब्लू लैगून" (Blue Lagoon) जहाज पर हमले की जिम्मेदारी ली है। हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने सोमवार को हूती द्वारा संचालित अल-मसीराह टीवी पर प्रसारित एक बयान में कहा हमने लाल सागर (Red Sea) में जहाज ब्लू लैगून को निशाना बनाते हुए कई मिसाइलों और ड्रोन के जरिए सीधा हमला किया। उन्होंने कहा कि जहाज को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि इसका स्वामित्व रखने वाली कंपनी का इजरायल के साथ संबंध है। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, "ब्लू लैगून" एक ग्रीक स्वामित्व वाला जहाज है, जो...