हरियाणा में हुड्डा बनाम एसआरके
आमतौर पर एसआरके का मतलब शाहरूख खान होता है। भारतीय मीडिया में और फिल्मों की चर्चाओं में शाहरूक को एसआरके कह कर ही संबोधित किया जाता है। लेकिन हरियाणा की राजनीति में एसआरके का दूसरा मतलब होता है। इसका मतलब है- शैलजा, रणदीप और किरण। बताया जा रहा है कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी ने एक तिकड़ी बनाई है, जिसको एसआरके कहा जा रहा है। जब के कांग्रेस आलाकमान ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा को हरियाणा की एकछत्र कमान सौंपी है तब से एक दूसरे से दूरी रखने वाले दूसरे नेता एक साथ आ...