humza yousaf

  • हमज़ा युसुफ, स्कॉटलैंड में पहले मुस्लिम प्रमुख

    स्कॉटलैंड को अपना पहला ऐसा फर्स्ट मिनिस्टर (प्रधानमंत्री के समकक्ष पद) मिला है, जो न तो यूरोपीय है और ना ही श्वेत - अर्थात जो पर्सन ऑफ़ कलर है। हमजा युसुफ के दादा जब ग्लास्गो में सिलाई मशीन बनाने वाली एक फैक्ट्री में काम करने पाकिस्तान से इंग्लैंड आए थे तब वे बड़ी मुश्किल से अंग्रेजी बोल पाते थे। हमज़ा युसुफ, ब्रिटेन के किसी भी क्षेत्र विशेष की सत्ताहस्तांतरित याकि डिवाल्वडसरकार के पहले मुस्लिम और पहले नस्लीय अल्पसंख्यक मुखिया हैं। हमजा 37 वर्ष के हैं और स्कॉटलैंड के अब तक के सबसे युवा फर्स्ट मिनिस्टर हैं। उन्होंने निकोला स्टर्जन का...