पन्ना में करंट देकर बाघ के शिकार मामले में 5 गिरफ्तार
पन्ना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में करंट लगने से बाघ का शिकार करने वाले पांच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। सहायक वन संरक्षक वन्य-प्राणी ने बताया है कि तीन जनवरी, 2023 को पन्ना टाइगर रिजर्व की किशनगढ़ बफर रेन्ज (Kishangarh Buffer Range) के वनक्षेत्र में बाघ एवं हायना मृत अवस्था में पाये गये थे। मध्यप्रदेश वन्य-प्राणी मुख्यालय द्वारा स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (State Tiger Strike Force) मध्यप्रदेश भोपाल को प्रकरण की जांच के लिए निर्देशित किया गया। स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स, क्षेत्रीय टाइगर स्ट्राइक फोर्स शिवपुरी...