परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज से गिरे हॉलीवुड स्टार इयान मैकेलन
लंदन। दिग्गज हॉलीवुड स्टार इयान मैकेलेन (Ian McKellen) लंदन के वेस्ट एंड में नोएल कावर्ड थिएटर में परफॉर्मेंस दे रहे थे। इस दौरान वह स्टेज से गिर गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीबीसी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, एक बैटल सीन (Battle Scene) के दौरान मैकेलेन का पैर फिसल गया, जिसके चलते वह गिर पड़े। शो को रद्द कर दर्शकों को थिएटर से बाहर निकालना पड़ा। वैराइटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, थिएटर के एक रिप्रेजेंटेटिव ने बताया कि मैकेलेन जल्दी और पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। स्कैन के बाद, एनएचएस टीम (NHS Team)...