Igatpuri

  • नासिक : विस्फोट के बाद फैक्ट्री में लगी आग

    नासिक। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक जिले के इगतपुरी (Igatpuri) में रविवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण विस्फोट (Huge Explosion) के बाद आग लग गई। कथित तौर पर कारखाने के एक बॉयलर में विस्फोट (Boiler Explosion) के बाद आग लगी। स्थानीय चश्मदीदों ने दावा किया कि कम से कम 250 कर्मचारी परिसर में थे, लेकिन उनमें से अधिकांश सुरक्षित रूप से भागने में सफल रहे। हालांकि अभी भी एक दर्जन से अधिक लोगों के वहां फंसे होने की आशंका है और उन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं।  नासिक के कलेक्टर गंगाधरन डी. (Gangadharan D.) और नासिक के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सचिन...