आईआईटी-बीएचयू के छात्रों का आंदोलन तेज हुआ
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी के प्रतिष्ठि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की आईआईटी में बंदूक की नोक पर छात्रा के साथ बदसलूकी करने वालों की सात दिन बात गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसे लेकर छात्रों ने बुधवार को बड़ा अंदोलन किया। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते की इस घटना पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी संज्ञान लिया था। इसके बावजूद आरोपियों की गिरफ्तार नहीं हो सकी है। इसके विरोध में बुधवार की शाम को करीब छह हजार छात्र सड़क पर उतर गए। छात्रों ने आईआईटी के निदेशक के ऑफिस से तीन किलोमीटर तक जस्टिस रैली निकाली। छात्र हैदराबाद गेट...