अवैध निर्मित 34 हथियारों के साथ सात गिरफ्तार
बड़वानी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी जिले में अवैध हथियार निर्माण (Illegal Arms Manufacturing) के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को 34 हथियारों और निर्माण सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला (Deepak Kumar Shukla) ने आज बताया कि ऑपरेशन प्रहार (Operation Prahar) के तहत कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन थाना क्षेत्रों और अतिरिक्त पुलिस बल ने जिले के अवैध हथियार निर्माण (Illegal Arms Manufacturing) के लिए कुख्यात वरला थाना क्षेत्र के उमरठी, अंजड़ थाना क्षेत्र के नवलपुरा और पलसूद थाना क्षेत्र के उंडी खोदरी में दबिश दी। पुलिस दल ने...