Illegal Coal Mine

  • धनबाद के निरसा में धंसी कोयले की अवैध खदान, दो की मौत

    Illegal Coal Mine :- धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुगमा एरिया में कोयले की अवैध माइनिंग के दौरान खदान धंसने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक करीब दर्जन लोगों के खदान में फंसे या मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसा सोमवार सुबह हुआ। मुगमा एरिया के कापासारा में आउटसोर्सिंग पर चलाई जाने वाली ईसीएल की यह खदान पिछले कुछ महीनों से बंद है, लेकिन यहां अवैध तरीके से खनन बदस्तूर जारी है। बताया गया कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक दर्जन से ज्यादा लोग...