बंगाल में पटाखों के गोदाम में विस्फोट मामले में 34 गिरफ्तार
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण 24 परगना जिले में पटाखों (cracker) के एक अवैध गोदाम (Illegal Warehouse) में हुए विस्फोट (Explosion) में तीन लोगों की मौत हो जाने के मामले में 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें सोमवार को कोलकाता की एक निचली अदालत में पेश किया जाएगा। 16 मई को पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा में एक अवैध पटाखा कारखाने (Illegal Cracker Factory) में हुए विस्फोट के छह दिन बाद रविवार रात महेशतला इलाके में हुआ। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि महेशतला में अवैध गोदाम एक निजी आवास के भूतल पर था और...