लव जिहादः दुष्कर्म कर धर्मांतरण कराने वाला इमाम गिरफ्तार
love Jihad :- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद थाना डिलारी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर क्षेत्र के आरोपित एक इमाम पर झाड़-फूंक के दौरान तंत्र क्रिया कर प्रेम जाल में फंसा कर दुष्कर्म करने और फिर धर्मांतरण कराकर निकाह करने की शिकायत की थी। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना डिलारी क्षेत्र के गांव पीपली उमरपुर स्थित मस्जिद में गांव निवासी निजामुद्दीन इमामत करता था। इसी के साथ वह झाड़-फूंक भी करता था। वर्ष 2016 में छजलैट निवासी विवाहिता इमाम से अपना इलाज...