कई प्रदेशों में भारी बारिश, ‘अलर्ट’
नई दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश हुई, जिसके कारण मौसम विभाग को कुछ राज्यों में 'रेड'/'ऑरेंज' अलर्ट जारी करना पड़ा, वहीं गोवा में बाढ़ के पानी में बहने से एक महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली में सुबह भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात बाधित रहा। दिल्ली के नौ स्थानों पर जलभराव की सूचना मिली, जिनमें बापरोला में जय विहार, आजाद मार्केट, पालम में साध नगर, शाहपुर जाट, अशोक विहार में निमरी कॉलोनी, न्यू राजिंदर नगर और सीलमपुर में कांति नगर पूर्व जैसे क्षेत्र...